May 30, 2024, 10:21 PM IST

धोनी का जडेजा से प्यार... भारत को चुकानी पड़ी टी20 वर्ल्ड कप की कीमत

Kunal Kishore

ये बात हर कोई जानता है कि महेंद्र सिंह धोनी ने रवींद्र जडेजा को उनके करियर के शुरुआती दौर में खूब सपोर्ट किया था. जडेजा आज जो कुछ भी हैं, उसमें धोनी का बड़ा हाथ है. 

जडेजा भी धोनी के भरोसे पर खरे उतरे और अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया. हालांकि एक बार कप्तान धोनी का जडेजा को प्रमोट करना बैकफायर कर गया था.

ये धोनी की इतनी बड़ी गलती साबित हुई कि टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा. आइए आपको पूरी कहानी बताते हैं.

बात आज से 15 साल पहले की है. टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा संस्करण इंग्लैंड में खेला जा रहा था. भारतीय टीम अपने दोनों ग्रुप मुकाबले जीतकर सुपर-8 में पहुंची.

सुपर-8 में भारत को अपने पहले ही मैच में वेस्टइंडीज के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए करो या मरो की स्थिति पैदा हो गई.

भारत का अगला मैच इंग्लैंड से था. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर मेजबानों ने टीम इंडिया के सामने 154 रन का टारगेट रखा, जो मुश्किल नहीं नजर आ रहा था.

रन चेज भारत ने पावरप्ले के भीतर दो विकेट गंवा दिए. युवराज सिंह और युसूफ पठान जैसे बल्लेबाजों के रहते हुए धोनी ने जडेजा को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा.

20 साल के जडेजा ने पूरी कोशिश की, लेकिन तेजी से रन बटोरने में असफल रहे. अंतत: वह 35 गेंद में 25 रन की धीमी पारी खेल आउट हुए. इस दौरान उकने बल्ले से सिर्फ एक चौका आया.

जडेजा जब आउट हुए उस समय भारत को 39 गेंद में 69 रन की दरकार थी. धोनी और युसूफ पठान ने आखिरी 6 ओवर में 67 रन साझेदारी की, लेकिन टीम इंडिया लक्ष्य से 3 रन दूर रह गई.

इंग्लैंड से मिली उस करीबी हार ने भारत को 2009 टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया. डिफेंडिंग चैंपियन टीम को नॉक आउट स्टेज में पहुंचने से पहले ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा.