Aug 9, 2023, 07:25 PM IST

एशिया कप में पाकिस्तान के ये खिलाड़ी लेंगे टीम इंडिया से पंगा

Aman Sharma

30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने वाला हैं, जिसके लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

भारत और पाकिस्तान 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब एशिया कप में आमने-सामने होंगे.

इस बार पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी कर रहा है, लकिन मेजबानी करने वाला पाकिस्तान अपने घर में सिर्फ 4 मैच ही खेलेगा.

जिसके बाद PCB को हाइब्रिड मॉडल को अपनाते हुए भारत के सभी मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने पड़े थे.

PCB ने एशिया कप के साथ-साथ अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया है.

एशिया कप और अफगानिस्तान ODI सीरीज के लिए बाबर आजम को ही कप्तानी सौंपी गई है.

कप्तान बाबर आजम के साथ टीम में अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम उल हक, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज को टीम में शामिल किया गया है.

मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, साउद शकील, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, तैयब ताहिर और उस्मान मीर को भी टीम में जगह मिली है.

एशिया कप से पहले पाकिस्तान को 22 अगस्त से अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज खेलनी हैं. जो कि श्रीलंका में ही खेली जाएगी.

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का पहला मैच 2 सितंबर को श्रीलंका को खेला जाएगा.