Oct 11, 2023, 05:52 PM IST

प्रो कबड्डी इतिहास से वो सूरमा, जिन्हें PKL Auction में किया गया नजरअंदाज

Anil Rajak

प्रो कबड्डी लीग के लिए ऑक्शन का पहला दिन बीत चुका है, जहां कुछ खिलाड़ी मालामाल हुए, तो कुछ के हाथ निराशा लगी.

उनमें से कई प्रो कबड्डी लीग के बड़े प्लेयर्स के नाम भी शामिल है, जो पहले दिन की नीलामी में अनसोल्ड रहे

लीग के सबसे बड़े ऑलराउंडर्स में से एक संदीप नरवाल को नीलामी में निराशा का सामना करना पड़ा है.

पीकेएल 9 में यूपी योद्धा की ओर से खेलने वाले संदीप नारवाल 10वें सीजन के नीलामी के पहले दिन किसी टीम ने नहीं खरीदा.

ऑलराउंडर दीपक निवास हुड्डा पिछले सीजन में बगांल वॉरियर्स का हिस्सा थे. 9वें सीजन में बंगाल ने उन्हें 43 लाख की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था.

पीकेएल 10वें की नीलमी में प्रो कबड्डी लीग के सबसे बड़े ऑलराउंडर को अनसोल्ड रनसोल्ड रहना पड़ा. 

शानदार डिफेंडर में से एक विशाल भारद्वाज पिछले सीजन में तेलुगु टाइटंस टीम का हिस्सा थे, जहां 10वें पीकेएल के लिए उन्हें किसी भी टीम ने नही खरीदा है.

प्रो कबड्डी लीग के में जयपुर पिंक पैथर्स की तरफ से खेलने वाले संदीप धुल को भी अनसोल्ड रहे. 

संदीप धुल प्रो कबड्डी लीग में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं लेकिन इस बार उनके लिए किसी भी टीम ने रूचि नही दिखाई.