Jan 11, 2024, 03:11 PM IST

डेब्यू करने के बाद भारत के लिए टी20I में दोबारा नहीं खेल पाए ये दिग्गज

Kunal Kishore

ऋषि धवन ने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20I डेब्यू किया था. उन्होंने इस मैच में  4 ओवर में 42 रन दिए थे और एक विकेट लिया था. बल्ले से उन्होंने नाबाद एक रन बनाए थे.

परवेज रसूल ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू किया था. उन्होंने इस मुकाबले में 6 गेंदों में 5 रन बनाए थे. वहीं 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था.

सचिन तेंदुलकर ने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20I डेब्यू किया था. यह टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में भारत का पहला मुकाबला था. लिटिल मास्टर ने इस मैच में 12 गेंदों में 10 रन बनाए थे और 2.3 ओवर में 12 रन देकर एक विकेट लिए थे.

राहुल द्रविड़ ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना ट20I डेब्यू किया था. उन्होंने इस मुकाबले में 21 गेंदों में 31 रन बनाए थे.

दिनेश मोंगिया ने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20I डेब्यू किया था. उन्होंने इस मुकाबले में 45 गेंदों में 38 रन बनाए थे.

एस बद्रीनाथ ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू किया था. उन्होंने इस मुकाबले में 37 गेंदों में 43 रन बनाए थे.

पवन नेगी ने 2016 में यूएई के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू किया था. उन्होंने इस मुकाबले में 3 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया था.

श्रीनाथ अरविंद ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2015 में अपना टी20I डेब्यू किया था. उन्होंने इस मुकाबले में 3.4 ओवर में 44 रन देकर एक विकेट लिया था.

कर्ण शर्मा ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू किया था. उन्होंने इस मुकाबले में 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया था.

मुरली कार्तिक ने 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू किया था. उन्होंने इस मुकाबले में 4 ओवर में 27 रन खर्चे थे और खाली हाथ रहे थे.