Mar 10, 2025, 07:15 AM IST

किसी राजा से कम नहीं है सर रवींद्र जडेजा के ठाठ, करोंड़ों का है फॉर्महाउस

Smita Mugdha

रवींद्र जडेजा अपनी रॉयल लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. 

जड्डू ने अपने होमटाउन जामनगर के पास आलीशान फॉर्महाउस भी बनाया है. देखें उसकी तस्वीरें. 

जडेजा ने अपने फॉर्महाउस में हॉर्स राइडिंग के लिए भी जगह बनाई है और खुद अपने घोड़ों की देखभाल करते हैं. 

रवी्ंद्र जडेजा के फॉर्महाउस में आपको गांव वाली फीलिंग भी देखने के लिए मिलेगी जहां उन्होंने खाट और तंदूर जैसी सुविधाएं भी रखी हैं. 

इसके अलावा, जडेजा अपने परिवार के साथ जामनगर में एक आलीशान डुप्लेक्स में रहते हैं. 

जडेजा के फार्म हाउस में आपको राजाओं जैसी फीलिंग आएगी क्योंकि इसमें पीछे की ओर खेत और घने पेड़-पौधे हैं.

जडेजा फिटनेस फ्रीक हैं और अपने फार्महाउस और घर दोनों ही जगहों पर उन्होंने जिम और रनिंग ट्रैक बनाया है.

रवींद्र जडेजा को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है और उनके पास मर्सिडीज, जगुआर, थार समेत कई लग्जरी गाड़ियों का अच्छा कलेक्शन है.

रवींद्र जडेजा मैदान पर जैसा तूफानी खेल दिखाते हैं और रीयल लाइफ में किंग साइज लाइफस्टाइल जीते हैं.