Dec 26, 2023, 09:07 PM IST

साउथ अफ्रीका में पहले ही दिन विराट कोहली ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड 

Vivek Singh

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली पहले टेस्ट की पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए लेकिन उनके नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. 

कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. 

कोहली ने 38 रन की पारी खेली और चेतेश्वर पुजारा को पछाड़ दिया.

पुजारा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की 32 पारियों में 928 रन बनाए हैं.

विराट कोहली के नाम 17 मैचों की 30 पारियों में 932 रन हो गए हैं. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के जो रूट के नाम है. 

रूट ने 22 मैचों की 40 पारियों में 53 की औसत से 1915 रन बनाए हैं. 

इस लिस्ट में भारत के अन्य बल्लेबाजों में ऋषभ पंत भी शामिल हैं, जिन्होंने 12 मैचों में 868 रन बनाए हैं. 

रोहित शर्मा ने 11 मैचों की 19 पारियों में 799 रन बनाए हैं.