Jul 7, 2024, 08:04 PM IST

T20 World Cup 2024 में बने ये 5 महारिकॉर्ड शायद ही कभी टूटेंगे

Smita Mugdha

टी20 वर्ल्ड कप 2024 काफी रोमांचक रहा और आखिरकार टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम कर लिया है.

इस बार के वर्ल्ड कप में कई बड़े उलटफेर भी देखने को मिले और कई बड़े रिकॉर्ड भी बने हैं. 

आइए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन से 5 बड़े रिकॉर्ड बने जिनकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है.

इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन ने रिकॉर्ड मेडन ओवर में 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है.

न्यूजीलैंड के लॉकी फर्गुसन ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 4 मेडन ओवर डालकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह ने अब तक का बेस्ट बॉलिंग एवरेज 8.3 का रिकॉर्ड बनाया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फजलाक फारूकी और भारत के अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट (17) का रिकॉर्ड बनाया है.

टीम इंडिया ने फाइनल में 167/7 रन बनाए जो अब तक फाइनल में किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम फाइनल तक बिना कोई मैच गंवाए पहुंची और खिताब जीतने में कामयाब रही.