Nov 18, 2023, 08:51 PM IST

फाइनल में भारत बनेगा वर्ल्ड चैंपियन, बस नहीं करनी हैं ये 5 गलती

DNA WEB DESK

वर्ल्ड कप 2023 का निर्णायक दिन आ गया है. टूर्नामेंट में सभी टीमों के लिए हौव्वा साबित हुई टीम इंडिया अजेय रहकर फाइनल में पहुंची है तो ऑस्ट्रेलिया ने भी आखिरी मैचों में जोरदार खेल दिखाया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जबरदस्त फॉर्म में हैं, जिसके चलते क्रिकेट एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जबरदस्त मुकाबला होगा.

वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने इसी ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेन्नई में एकतरफा तरीके से धोया था, लेकिन फाइनल मैच बेहद अलग होता है. ऑस्ट्रेलिया को फाइनल जीतने का एक्सपर्ट माना जाता है.

वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले वर्ल्ड कप-2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से एकतरफा तरीके से धो दिया था.

साल 2003 में सौरव गांगुली की टीम इंडिया जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद फाइनल मुकाबले में चूक गई थी. ऐसे में उस मैच का बदला रोहित शर्मा की टीम इंडिया ले सकती है.

20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोबारा वर्ल्ड कप फाइनल में उतर रही टीम इंडिया को खिताब जीतने के लिए साल 2003 के मुकाबले में की गई 5 गलतियों से बचना होगा.

भारत को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी होगी. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 3 साल में खेले 44 वनडे में से 28 जीते हैं. इनमें से 23 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की है, जिनमें 15 में जीत मिली है.

मोहम्मद शमी के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजी फॉर्म में हैं, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग पेयर ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर को जल्दी आउट करना होगा. इस वर्ल्ड कप में कंगारू टीम का मिडिल ऑर्डर कमजोर रहा है.

भारतीय गेंदबाजों को इस वर्ल्ड कप में अब तक सेमीफाइनल को छोड़कर डेथ ओवर्स से नहीं जूझना पड़ा है, पर ऑस्ट्रेलिया के जोस इंग्लिश और ग्लेन मैक्सवैल जबरदस्त फॉर्म में हैं. इसलिए भारतीय गेंदबाजी को चौकन्ना रहना होगा.

भारत ने अब तक वर्ल्ड कप 2023 मैचों के पॉवरप्ले में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है. 2003 में सचिन तेंदुलकर के जल्दी आउट होने से ऐसा नहीं हो सका था. इस बार रोहित शर्मा-शुभमन गिल को यह ध्यान रखकर जोरदार बैटिंग दिखानी होगी.

टीम इंडिया का फाइनल मैचों में दबाव में आना बड़ी कमजोरी रही है. इस मानसिक कमजोरी से उन्हें वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऊपर उठना होगा. ऐसा हुआ तो ट्रॉफी निश्चित टीम ब्लू की ही होगी.