Aug 2, 2024, 08:35 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी टीम इंडिया? वजह जान मायूस हो जाएंगे

Kunal Kishore

भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है.

पहला मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में 2 अगस्त (शुक्रवार) को खेला गया.

मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला. भारतीय खिलाड़ी जब फील्डिंग करने उतरे तो उनकी बांह पर काली पट्टी बंधी हुई थी. इसके पीछे की वजह काफी दर्द भरी है.

दरअसल, 31 जुलाई (बुधवार) को टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच अंशुमान गायकवाड़ का निधन हो गया था. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे.

अंशुमान गायकवाड़ ब्लड कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा.

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे धाकड़ ओपनर्स में से एक अंशुमान गायकवाड़ 1997 से 2000 के बीच दो बार टीम इंडिया के कोच भी रहे.

अंशुमान गायकवाड़ ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे खेले थे.