Aug 23, 2024, 10:41 PM IST

जिस गेंद से खेला जाता है टेस्ट मैच, उसका वजन कितना होता है?

Kunal Kishore

टेस्ट क्रिकेट में अलग-अलग गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है.

डे-नाइट टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाता है. वहीं रेगुलर टेस्ट में लाल गेंद का इस्तेमाल होता है.

लाल गेंद भी कई प्रकार के होते हैं. मसलन भारत में SG टेस्ट, इंग्लैंड में ड्यूक और ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड जैसे देशों में कूकाबुरा बॉल का इस्तेमाल किया जाता है.

आइए जानते हैं इन गेंदों का वजन कितना होता है.

क्रिकेट के नियम मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) बनाती है. उसने बताया है कि बॉल का वजन कितना होना चाहिए.

MCC के अनुसार, नई गेंद का वजन 155.9 ग्राम से 163 ग्राम के बीच होना चाहिए.

वहीं गेंद की परिधी 8.81 इंच/22.4 सेमी से कम और 9 इंच/22.9 सेमी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.