Jan 17, 2024, 12:48 AM IST

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हैट्रिक ले चुके हैं ये दो गेंदबाज

Kuldeep Panwar

किसी भी गेंदबाज का सबसे बड़ा सपना एक ओवर की तीन लगातार गेंद पर तीन विकेट चटकाकर हैट्रिक लगाना होता है. यह इतना मुश्किल है कि कुछ ही गेंदबाज इस लिस्ट में शामिल हैं.

कोई गेंदबाज यदि क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट में हैट्रिक लगाने का कारनामा कर भी लेता है तब भी जरूरी नहीं कि बाकी फॉर्मेट में भी वह इस कारनामे को दोहरा पाएगा.

सभी फॉर्मेट में हैट्रिक लेना किसी भी गेंदबाज के लिए कितनी बड़ी चुनौती है, इसका अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि क्रिकेट रिकॉर्ड्स खंगालने पर ये कारनामा दो ही गेंदबाजों के नाम पर दर्ज दिखाई देगा.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन इन दो गेंदबाजों में से एक हैं. भारत के लिए 4 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले कर्नाटक के 6 फुट 2 इंच लंबे अभिमन्यु ने तीनों फॉर्मेट में हैट्रिक ली है.

अभिमन्यु ने नवंबर 2009 में मेरठ में अपने डेब्यू रणजी मैच में उत्तर प्रदेश की दूसरी पारी के 60वें ओवर में पीयूष चावला, आमिर खान और आरपी सिंह को तीन लगातार गेंद में आउट किया था.

25 अक्टूबर, 2019 को अभिमन्यु ने अपने बर्थडे पर विजय हजारे वनडे ट्रॉफी फाइनल में तमिलनाडु की पारी के आखिरी ओवर में शाहरुख खान, मोहम्मद मोहम्मद और मुरुगन अश्विन को आउट कर हैट्रिक बनाई थी.

नवंबर, 2019 में अभिमन्यु ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में हरियाणा के खिलाफ एक ही ओवर में 5 विकेट लिए थे, जिनमें चार लगातार गेंद पर थे.

अभिमन्यु ने पारी के आखिरी ओवर की पहली 4 गेंद पर हिमांशु राणा, राहुल तेवतिया, सुमित कुमार, अमित मिश्रा आउट किए. 1 गेंद वाइड व 1 पर सिंगल आया और आखिरी गेंद पर मिथुन ने जयंत यादव को आउट कर दिया.

अभिमन्यु मिथुन के अलावा ये कारनामा तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी के नाम पर भी दर्ज है. ये मोहम्मद सामी भारत के मशहूर तेज गेंदबाज नहीं बल्कि पाकिस्तान के चर्चित तेज गेंदबाज थे.

2001 से 2016 तक पाकिस्तान के लिए खेले सामी ने 2001-02 में शारजाह मे वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रिडले जैकब्स, कोरी कोलीमोर और कैमरन कॉफी को आउट कर हैट्रिक बनाई थी.

सामी ने 2001-02 में ही लाहौर में एशियन टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में श्रीलंका के चरिता बौद्ध, नुवान जोइसा और मुथैया मुरलीधरन को लगातार 3 गेंद में आउट कर हैट्रिक बनाई थी.

सामी 2012 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में दुरंतो राजशाही के लिए खेले. उन्होंने मीरपुर स्टेडियम में ढाका ग्लेडिएटर्स की पारी के आखिरी ओवर में डैरेन स्टीवंस, आफताब अहमद और नावेद-उल-हसन को आउट कर हैट्रिक बनाई थी.