Jul 6, 2023, 04:25 PM IST

Virat kohli के सामने कहीं नहीं टिकते  Babar Azam, वनडे के आंकेड़े देखकर आप भी करेंगे वाह कोहली

DNA WEB DESK

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की अक्सर वनडे में एक दूसरे से तुलना की जाती रही है.

दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने देश के लिए खेलते हुए काफी सारे रन बनाए हैं, 

विराट कोहली ने वनडे में अभी तक 274 मैच खेले हैं, वहीं बाबर आजम 100 वनडे मैच खेल चुके हैं.

विराट कोहली ने वनडे मुकाबलों में 57.32 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 12898 रन बनाए हैं, वहीं बाबर आजम नें 59.17 की औसत से खेलते हुए 5089 रन जड़े हैं.

वनडे में विराट सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी है, विराट ने 274 मैचों में 46 शतक बनाए हैं, वहीं विराट ने वनडे में 65 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम वनडे में 18 शतक और 26 अर्धशतक है.

विराट कोहली के नाम वनडे में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड है, विराट ने यह उपलब्धि 242 पारियों में हासिल की थी.

बाबर आजम के नाम वनडे में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड है, बाबर ने सिर्फ 97 पारियों में 5 हजार रन बनाए थे.

बाबर आजम इस समय वनडे के नबंर वन बल्लेबाज है, वहीं विराट इस समय 719 पॉइंट्स के साथ 8वे स्थान पर हैं.