इस नियम के अनुसार एक गेंद पर आउट हो जाते हैं दो बल्लेबाज
Kunal Kishore
क्रिकेट में आउट होने के कई आम तरीके हैं. मसलन, बोल्ड, कैच आउट, रन आउट, LBW और स्टंपिंग इत्यादि.
वहीं कई बार क्रिकेट में कई बार अजीब नियमों की वजह से भी बल्लेबाजों को अपना विकेट गंवाना पड़ता है.
इन्हीं में से एक है 'हैंडलिंग द बॉल.' यानि बल्लेबाज गेंद को खेलने के बाद जानबूझकर हाथ से गेंद की दिशा बदलने की कोशिश करता है, तो उसे आउट करार दिया जाता है.
'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' नियम भी क्रिकेट के अजीब नियमों में से है.
इस नियम के अनुसार अगर कोई बल्लेबाज फील्डिर्स को बाधा पहुंचाता है या विकेट पर आ रहे थ्रो को शरीर या बैट सो रोकता है तो उसे 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' नियम के तहत आउट दे दिया जाता है.
हालांकि इन सभी में एक बात कॉमन है कि एक गेंद पर एक ही बल्लेबाज आउट हो सकता है. आज हम उस नियम को जानेंगे जिसके तहत एक गेंद पर दो बल्लेबाज आउट हो सकते हैं.
एक गेंद पर दो बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाने वाले नियम है- टाइम आउट का. इसका हाल ही में खेले गए वर्ल्ड कप में इस्तेमाल हुआ था.
इस नियम के अनुसार कोई बल्लेबाज आउट होकर या रिटायर होकर पवेलियन लौटता है, तो अगले बल्लेबाज को 3 मिनट के अंदर अगली गेंद खेलने के लिए तैयार रहना पड़ता है.
अगर ऐसा नहीं होता है तो फील्डिंग टीम का कप्तान टाइम आउट का अपील कर सकता है. कुछ ऐसा ही वर्ल्ड कप में बांग्लादेश-श्रीलंका मैच में देखने को मिला था.
एंजेलो मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम आउट दिए जाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. इस तरह एक गेंद पर श्रीलंका ने दो विकेट गंवा दिए थे.