Aug 5, 2024, 12:01 AM IST

कौन हैं जेफरी वांडरसे जिन्होंने टीम इंडिया की लगा दी लंका

Kunal Kishore

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 अगस्त (रविवार) को खेला गया. श्रीलंका ने अपने अपने स्पिनर्स के बलबूते टीम इंडिया को 32 रन से करारी शिकस्त दी.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 240 रन स्कोर खड़ा किया और फिर भारत को 208 पर ही समेट दिया.

श्रीलंका की जीत की इबारत 34 वर्षीय लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे ने लिखी, जिन्होंने 10 ओवर में 33 रन देकर 6 विकेट चटकाए.

दिसंबर 2015 में ODI डेब्यू करने वाले वांडरसे श्रीलंकाई टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं. 9 साल के अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक उन्होंने सिर्फ 38 मुकाबले खेले हैं.

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में वांडरसे को वनिंदु हसरंगा के चोटिल हाने के कारण मौका मिला था. उन्होंने इसे दोनों हाथों से लपका और भारत के गिरे पहले 6 विकेट अपने नाम किए.

वांडरसे ने कुल 23 वनडे खेले हैं. इसमें 21 पारियों में उन्होंने बॉलिंग की है और 33 विकेट चटकाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में इस लेग स्पिनर ने 14 मैच में 7 विकेट लिए हैं.

वांडरसे ने 2022 में 32 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए थे. हालांकि इसके बाद से वह टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका की जर्सी में नहीं दिखे हैं.