Jun 27, 2023, 01:07 PM IST

कौन है Jason Holder के सुपर ओवर में 30 रन ठोकने वाला नीदरलैंड्स का ये बल्लेबाज?

DNA WEB DESK

आइए आपको बताते हैं कि कौन है वो बल्लेबाज जिसने Jason Holder के सुपर ओवर दिए 30 रन ठोक दिए

वर्ल्डकप क्ववालीफायर 2023 जिमबाब्वे में खेला जा रहा हैं जहां सोमवार को खेले गए वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के बीच एक धड़कन रोक देने वाला मुकाबला खेला गया.

वेस्टइंडीज ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन के शतक की मदद से 374 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

374 रन का पीछा करने उतरी नीदरलैंड को भी अच्छी शुरुआत मिली और तेजा निदामनुरु की शतक की बदौलत टीम ने भी 374 रन बना डाले.

सुपर ओवर में नीदरलैंड की तरफ से पारी की शुरुआत करने वाले लोगन वान बीक ने Jason Holder के एक ही ओवर में 30 रन जड़ सनसनी मचा दिया.

लोगन वान बीक ने होल्डर के एक ओवर में  3 चौके और 3 छक्के लगाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.

30 रन का पीछा करने उतरी विंडीज टीम सिर्फ 8 रन ही बना पाई और यह मुकाबला सुपर ऑवर में नीदरलैंड ने जीत लिया.

आपको बता दे की लोगन वान बीक नें साल 2010 में न्युजीलैंड के लिए अंडर 19 विश्व कप खेला था.

हालांकि 2014 से लोगन वान बीक नीदरलैंड्स के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं.

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में जन्मे वान बीक ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया, वह अब तक 21 वनडे और 22 टी20 मैच खेल चुके हैं.

वान बीक न्यूजीलैंड की अंडर 19 बास्केटबॉल टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं और 2009 में हुए चैंपियनशिप में कीवी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

वान बीक ने अब तक नीदरलैंड्स के लिए वनडे में 28 और टी20 में 21 विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने वनडे में अब तक 310 रन बनाए हैं.