Dec 20, 2023, 07:02 PM IST

KKR ने क्यों स्टार्क पर लुटाए 24.75 करोड़, गंभीर ने बता दिया

Vivek Singh

इंडियन प्रीमियर लीग की मिनी नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. 

वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए. 

कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर गौतम गंभीर ने मिचेल स्टार्क की खरीद को बिल्कुल सही करार दिया है. 

गंभीर ने फैसले को सही बताते हुए कहा कि वह टीम के लिए ‘एक्स फैक्टर’ साबित होंगे. 

गंभीर ने कहा कि वह नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते हैं, डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सकते हैं और गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई भी कर सकते हैं. 

गौतम गंभीर ने यह भी बताया कि वह हमारे अन्य गेंदबाजों के लिए बहुत मददगार साबित होंगे. 

स्टार्क ने अब तक सिर्फ 27 आईपीएल मैच खेला है और 34 विकेट हासिल किया है. 

वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पहले खेल चुके हैं लेकिन ज्यादा प्रभावी नहीं रहे हैं. 

आईपीएल में स्टार्क ने 17.06 की स्ट्राइक रेट से विकेट चटकाए हैं तो इकॉनमी रेट भी 7 से ऊपर का रहा है.