Aug 31, 2024, 01:08 PM IST

बस ड्राइवरी कर रहा वर्ल्ड कप 2011 फाइनल खेला क्रिकेटर

Kuldeep Panwar

IPl में खेल चुका क्रिकेटर.... इतना सुनते ही हमें छोटे से छोटे प्लेयर के भी करोड़पति होने का अहसास होने लगता है, लेकिन सच ऐसा नहीं है.

IPL में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में CSK के लिए खेल चुका स्पिन गेंदबाज इस समय बस ड्राइवरी कर अपना पेट पाल रहा है.

जब आप यह जानेंगे कि यह क्रिकेटर धोनी के साथ वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मैच में भी खेला था तो शायद और बड़ा झटका लगेगा.

यह क्रिकेटर सूरज रणदीव हैं, जो वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में श्रीलंका और फिर IPL 2012 में Chennai Superkings के लिए खेले थे.

श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट में 46 विकेट, 31 वनडे में 36 विकेट व 7 टी20 मैच में 7 विकेट लेने वाले सूरज ने IPL के 8 मैच में 6 विकेट लिए थे.

श्रीलंका में अचानक गरीब हो गए सूरज साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न चले गए थे, जहां वे ट्रांसदेव कंपनी के लिए बस ड्राइवरी करते हैं.

2009 से 2016 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सूरज रणदीव ऑस्ट्रेलिया में ड्राइवरी करने के साथ ही लोकल क्लब क्रिकेट भी खेलते हैं.

सूरज भारतीय फैंस में उस मैच के लिए ज्यादा चर्चा में रहते हैं, जब 99 रन पर बैटिंग कर रहे वीरेंद्र सहवाग के खिलाफ उन्होंने नो बॉल फेंकी थी.

सूरज रणदीव पर आरोप लगे थे कि सहवाग का शतक रोकने के लिए तिलकरत्ने दिलशान के कहने पर उन्होंने जानबूझकर नो बॉल फेंकी है.

सूरज रणदीव को इसके लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया था और दिलशान पर आर्थिक जुर्माना लगाया था.