Feb 5, 2024, 05:49 PM IST

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत की लंबी छलांग

Vivek Singh

भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रन से हराकर WTC 2023-25 की अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई है. 

जीत के साथ भारत ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है. 

यही नहीं टीम इंडिया ने शानदार जीत के बाद 5वें से छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. 

हैदराबाद में हार के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर खिसक गई थी. 

तब टीम इंडिया की जीत प्रतिशत सिर्फ 43.33 रह गई थी. 

अब विशाखापट्टनम टेस्‍ट जीतकर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर आ गई है. 

भारत की जीत प्रतिशत 52.77 हो गई है और उनके 6 मैचों के बाद 38 अंक हैं. 

साउथ अफ्रीका तीसरे, न्यूजीलैंड चौथे और बांग्लादेश 5वें स्थान पर हैं. 

हार के बाद इंग्लैंड की टीम 8वें स्थान पर खिसक गई है. पाकिस्तान छठे और वेस्टइंडीज 7वें स्थान पर है.