Feb 3, 2024, 11:42 AM IST

टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक ठोकने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज

Kunal Kishore

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में लाजवाब दोहरी शतकीय पारी खेली.

उन्होंने लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली डबल सेंचुरी पूरी की.

युवा ओपनर यशस्वी ने भारत के 396 रनों में से अकेले 209 रन बनाए.

शोएब बशीर की गेंद पर चौका जड़ते ही वह टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक ठोकने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए.

यशस्वी ने यह कारनामा 22 साल 37 दिन की उम्र में की है.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली हैं.

उन्होंने 1993 में 21 साल 35 दिन की उम्र में ही इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोका था.

इसके 20 दिन बाद कांबली ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने करियर का एक और दोहरा शतक लगाया था.

सुनील गावस्कर ने 1971 में 21 साल 283 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था.