Jun 16, 2024, 07:00 PM IST

दुनिया का सबसे अभागा क्रिकेटर, नंबर-1 बॉलर होने के बावजूद एक अदद टी20 वर्ल्ड कप मैच को तरस गया

Kunal Kishore

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच अपने चरम पर है. टूर्नामेंट में 20 टीमों के खेलने से कई अनजान खिलाड़ी धांसू प्रदर्शन कर सुर्खिया बटोर रहे हैं.

लेकिन एक ऐसा भी क्रिकेटर है, जिसने अपने देश के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं, फिर भी उसे मौका नहीं मिल रहा है.

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के लेग स्पिन ग्रैंडमास्टर युजवेंद्र चहल हैं.

चहल टी20I में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं.

इतना ही नहीं आईपीएल में भी वह विकेट झटकने के मामले में सभी गेंदबाजों से आगे हैं. चहल ने आईपीएल में 160 मैचों में 205 विकेट चटकाए हैं. 

इतना धाकड़ रिकॉर्ड होने के बावजूद चहल का दुर्भाग्य ही है कि वह आज तक एक भी टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला नहीं खेल पाए हैं.

चहल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल थे, लेकिन उन्हें किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था.

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भी चहल सिर्फ पानी ही ढोते नजर आए हैं. टीम मैनेजमेंट का जैसा रवैया है, उसे देखते हुए इसकी कम ही उम्मीद है कि चहल को खेलने का मौका मिले.