Aug 20, 2024, 12:04 PM IST

एक ओवर 39 रन, टूटा युवराज-पोलार्ड के 6 छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Mohd Sabir

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले एक ओवर में 6 छक्के भारतीय स्टार युवराज सिंह ने लगाए थे. 

उसके बाद युवराज का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने तोड़ दिया था. 

लेकिन हाल ही में युवराज और पोलार्ड का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया है. 

दरअसल, समोया की टीम के स्टार बल्लेबाज डेरियस विसर ने वानुअतु के खिलाफ एक ओवर में 39 रन बनाए हैं और कुल 6 छक्के ठोके हैं. 

डेरियस विसर भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. 

विसर ने मुकाबले के 15वें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े. उसके बाद गेंदबाज ने नो बॉल फेंकी, जिसपर कोई रन नहीं आया.

लेकिन अगली गेंद पर विसर ने फिर छक्का जड़ दिया. उसकी अगली गेंद पर कोई रन नहीं आया.

फिर विसर ने अगली नो गेंद पर छक्का लगा दिया और फिर आखिरी गेंद पर एक और छक्का आया.

इस तरह विसर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 39 रन भी बना दिए और युवराज और पोलार्ड के वर्ल्ड रिकॉर्ट को ध्वस्त कर दिया.