Jan 29, 2025, 04:37 PM IST
तिलकरत्ने दिलशान की बेटी भी क्रिकेट के मैदान पर मचाती है तहलका
Bhaskar Tiwari
उम्र के अनुसार पर्याप्त नींद लेना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है. यहां अलग-अलग आयु वर्गों के लिए नींद के घंटे दिए गए हैं:
वही उनकी बेटी लिमांसा दिलशान भी श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेलती हैं.
हाल ही में खेले गए अंडर - 19 महिला टी20 विश्व कप में लिमांसा दिलशान खेलते हुए दिखाई दी थी.
लिमांसा दिलशान अंडर - 19 महिला टी20 विश्व कप के 3 मैच में 6 विकेट ले चुकी हैं.
लिमांसा दिलशान का प्रदर्शन का अंडर - 19 महिला टी20 विश्व कप में काफी अच्छा रहा है.
तिलकरत्ने दिलशान श्रीलंका के लिए तीनों प्रारुप में खेल चुके हैं.
जिसमें उनके बल्ले से 17 हजार से ज्यादा रन और 150 विकेट ले चुके हैं.
Next:
घटिया आदमी की पहचान हैं ये 5 आदतें
Click To More..