May 20, 2024, 01:16 PM IST

जब Aluminum का बल्ला लेकर मैदान पर उतरा था खिलाड़ी, फिर हुआ था भारी घमासान

Mohd Sabir

आज आपको एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जब एक खिलाड़ी एल्युमिनियम का बल्ला लेकर मैदान पर आ गया था. 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच साल 1979 में एशेज सीरीज खेली जा रही थी. 

वहीं पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली एल्युमिनियम का बल्ला लेकर मैदान पर उतर गए थे. 

हालांकि डेनिस लिली एक गेंदबाज थे. लेकिन जब इंग्लैंड के खिलाफ उनकी बैटिंग आई, तो वो एल्युमिनियम बैट लेकर मैदान में पहुंच गए. 

वहीं लिली 9वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे और शुरुआत में किसी को पता नहीं लगा कि वो एल्युमिनियम का बल्ले से खेल रहे हैं. 

हालांकि लिली ने एक ओवर खेल लिया था और उसके बाद इंग्लैंड के कप्तान माइक ब्रेयरली को पता लगा कि कुछ तो गड़बड़ है. 

जब इंग्लैंड के कप्तान ने गेंद को हाथ में लिया, तो देखा कि गेंद का आकार बदल गया. फिर उन्होंने लिली के बैट को ओर देखा तो हैरान रह गए. 

फिर काफी देर तक फील्ड पर इसको लेकर बवाल भी हुआ. क्योंकि लिली ने अपना बल्ला बदलने से इंकार कर दिया था

दरअसल, उस समय आईसीसी रूल बुक में ऐसा कही नहीं लिखा था कि बैटर सिर्फ लकड़ी के बैट से बैटिंग कर सकता है. 

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ग्रेग चैपल ने फील्ड पर बवाल देखकर मैदान पर एंट्री की और लिली से लकड़ी के बैट से खेलने को कहा. 

उसके बाद लिली ने गुस्से में अपने एल्युमिनियम के बल्ले को दूर फेंक दिया और लकड़ी के बैट से बैटिंग करने लगे.