Jan 27, 2025, 11:43 PM IST
कौन तय करती हैं सूर्यकुमार यादव की डाइट
Bhaskar Tiwari
भारत के फिट खिलाड़ी में टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है.
जिनके डाइट का ध्यान जानी - मानी डाइटीशियन श्वेता भाटिया तय करती हैं.
श्वेता भाटिया काफी समय से सूर्या के फिटनेस पर काम कर रही है.
सूर्या के डाइट में अंडे, मछली और मीट शामिल है.
सूर्या अपनी लाइफस्टाइल चीट मील्स काफी कम शामिल करते हैं.
सूर्यकुमार यादव बाजरा, रागी और ज्वार की रोटी खाते हैं.
सूर्या क्रिकेट के अलावा फुटबॉल और स्वीमिंग भी करते हैं.
Next:
क्या Physics Wallah अलख पांडेय ने आईआईटी क्रैक किया है?
Click To More..