Feb 4, 2025, 09:52 AM IST
इस बल्लेबाज ने महज 3 ओवरों में जड़ दिया था शतक
Mohd Sabir
क्रिकेट की दुनिया में रोज कई रिकॉर्ड बनते हैं, तो कई बड़े रिकॉर्ड टूटते भी हैं.
लेकिन क्रिकेट इतिहास का एक ऐसा भी रिकॉर्ड को है, जो अभी तक नहीं टूटा है.
आइए जानते हैं कि वो कौनसा रिकॉर्ड है, जिसे अभी तक कोई तोड़ नहीं सका.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम ये रिकॉर्ड है.
ब्रैडमैन ने सिर्फ 3 ओवरों में शतक जड़ दिया था, जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 18 मिनट लिए थे.
साल 1931 में ब्रैडमैन ने इस रिकॉर्ड को बनाया था. जब एक ओवर में 8 गेंदें हुआ करती थी.
ब्रैडमैन ने घरेलू क्रिकेट में ब्लैकहीथ इलेवन के लिए खेलते हुए लियथो टीम के खिलाफ ये कारनामा किया था.
ब्रैडमैन ने पहले ओवर में 33, दूसरे ओवर में 40 और तीसरे ओवर में 27 रन ठोकर 22 गेंदों में शतक जड़ दिया था.
ब्रैडमैन की इस पारी में कुल 29 चौके और 14 छक्के निकले थे.
Next:
Test में सबसे ज्यादा तिहरे शतक जड़ने वाले महान बल्लेबाज
Click To More..