Feb 12, 2025, 11:53 AM IST

जडेजा नहीं बल्कि इस गेंदबाज ने 35 सेकंड में फेंक दिया था पूरा ओवर

Mohd Sabir

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कई बार सबसे कम समय में अपना ओवर पूरा किया है. 

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 73 सकेंड ओवर पूरा किया है. 

इससे पहले जडेजा साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सिर्फ 64 सकेंड में ओवर पूरा कर लिया था. 

इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में 93 सकेंड में ओवर पूरा किया था.

लेकिन आपको यकीन नहीं होगा कि एक गेंदबाज ने महज 35 सकेंड में ओवर फेंक दिया था.

आइए जानते हैं कि किस गेंदबाज ने 35 सकेंड में ओवर पूरा कर लिया था.

पाकिस्तान के यूनुस खान ने साल 2007 में महज 35 सकेंड में ओवर पूरा किया था. 

दरअसल, इंग्लैंड में खेले जा रहे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यूनुस  खान ने ये कारनामा किया था.

Yorkshire vs Sussex मैच में यूनुस  खान ने केवल 8 मिनट में 5 ओवर पूरे कर दिए थे.