Mar 11, 2025, 11:09 AM IST
धोनी समेत इरफान तक इन दिग्गजों को BCCI कितनी पेंशन देती है?
Mohd Sabir
बीसीसीआई के नियम के अनुसार, अगर कोई खिलाड़ी 5 या उसस अधिक टेस्ट मैच खेला है, तो उसे पेंशन मिलती है.
आइए जानते हैं कि सचिन, धोनी समेत इरफान तक को कितनी पेंशन मिलती है?
बीसीसीआई सुनील गावस्कर को 70 हजार रुपये पेंशन देती है.
सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई 70,000 हजार रुपये पेंशन देती है.
एमएस धोनी को भी बीसीसीआई 70 हजार रुपये पेंशन के रूप में देती है.
इरफान पठान को बीसीसीआई द्वारा 60 हजार रुपये में पेंशन के रूप में मिलते हैं.
युवराज सिंह को भी बीसीसीसीआई से 60 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलते हैं.
विनोद कांबली को बीसीसीआई केवल 30 हजार रुपये पेंशन देती है.
Next:
Virat Kohli ने अब तक कितने ICC टूर्नामेंट खेले हैं?
Click To More..