Feb 18, 2025, 02:41 PM IST

इस भारतीय दिग्गज ने मुंबई में खरीदा फ्लैट, करोड़ों हैं कीमत

Mohd Sabir

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और उनकी वाइफ सगारिका घटगे ने मुंबई में एक फ्लैट खरीदा है.

दरअसल, जहीर ने अपनी वाइफ और उनके भाई शिवजीत घटके के साथ मिलकर इस फ्लैट को खरीदा है.

ये आलीशान फ्लैट इंडियाबुल्स स्काई अपार्टमेंट में स्थित है और एक खरीददार फ्लैट के साथ 3 गाड़ी पार्किंग में खड़ी कर सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लोअर पारेल क्षेत्र में इस समय प्रॉपर्टी की कीमत 49,096 रुपये प्रति स्क्वायर फीट है.

जहीर के इस फ्लैट के पास अभिषेक बच्चन और शाहिद कपूर समेत कई स्टार्स का फ्लैट हैं.

आइए जानते हैं कि जहीर के इस फ्लैट की कीमत कितनी है?

जहीर खान ने ये फ्लैट कुल 11 करोड़ रुपये में खरीदा है.

फ्लैट पर 66 लाख रुपये की स्टैम्प ड्यूटी लगी और 30 हजार रजिस्ट्रेशन फीस लगी है.