Jan 25, 2025, 08:49 PM IST

कैथल के एकलव्य हरविंदर सिंह को भारत सरकार देगी पद्म श्री

Bhaskar Tiwari

कैथल के दिव्यांग आर्चर हरविंदर सिंह ने पेरिस पैरालंपिक में इतिहास रचा था. 

वो पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे. 

स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि हम जो भी हैं उसे हमारी सोच ने बनाया है. इसलिए अपने विचारों पर ध्यान दें. 

हरविंदर साल 2024 में दुनिया के टॉप रैंकिग में रहे थे. 

हरविंदर को कैथल का एकलव्य कहा जाता है. 

हरविंदर जब डेड़ साल के थे तो उन्हें डेंगू हो गया था.  जिसके इलाज में उनको एक इंजेक्शन लगया गया था. जिसके कुप्रभावों से उनके पैरों की गतिशीलता चली गई थी. 

33 साल के आर्चर हरविंदर सिंह  को सरकार ने बड़ा तोहफ दिया है.