May 4, 2024, 02:21 PM IST

MI vs KKR मैच में गिरे 20 विकेट, जानें अब तक IPL में कितनी बार हुआ ऐसा

Mohd Sabir

आईपीएल 2024 में 3 मई को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया था. 

कोलकाता ने 12 साल मुंबई को वानखेड़े स्टेडियम में शिकस्त दी है और 24 रनों से मैच जीत लिया है.

वहीं एमआई और केकेआर एक खास रिकॉर्ड भी बना है, जो आईपीएल इतिहास में सिर्फ 4 बार ही हुआ है.

दरअसल, मुंबई और कोलकाता मुकाबले में दोनों टीमें ऑलआउट हो गई. 

आइए जानते हैं कि इससे पहले कब और कौनसी टीमें ऑलआउट हुई है. 

आईपीएल 2010 में  डेक्कन चार्जर्स और राजस्थान रॉयल्स मुकाबले में 20 विकेट गिरे थे. 

कोलकाता और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुकाबले में साल 2017 में 10 विकेट गिरे थे. 

आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले में 20 विकेट गिरे थे. 

वहीं आईपीएल 2024 में मुंबई और कोलकाता के बीच ही 20 विकेट गिरे हैं.