Aug 26, 2024, 11:05 AM IST

कैसे बनते हैं Cricket Umpire?

Mohd Sabir

क्रिकेट अंपायर बनने के लिए पहला स्टेप ये है कि सबसे पहले स्टेट एसोसिएशन में रजिस्टर करना होता है. 

लेकिन रजिस्टर करने से पहले आपको लोकल मैचों में अंपायरिंग करना जरूरी है और उसके बाद ही स्टेट एसोसिएशन आपका नाम आगे बढ़ाता है. 

रजिस्टर करने के बाद आपको स्टेट एसोसिएशन में अपने अनुभव और टैलेंट से खास जगह बनानी पड़ती है

बीसीसीआई हर साल परीक्षा का आयोजन करता है, जहां स्टेट एसोसिएशन से आपका नाम पहुंचाया जाता है. 

इसमें आपकी लेवल 1 की परीक्षा होती है. बीसीसीआई हर साल इस परीक्षा का आयोजन करवाता है.

आपका नाम आने के बाद बीसीसीआई की ओर से कोचिंग क्लास होती है. वहीं पहले तीन दिन कोचिंग होती है, जबकि चौथे दिन लिखित परीक्षा करवाई जाती है. 

हालांकि इसमें कैंडिडेट का चयन मेरिट के हिसाब से किया जाता है और चयन होने के बाद  इंडक्शन कोर्स और अंपायरिंग के बारे में पढ़ाया जाता है.

फिर आपकी प्रैक्टिकल और ओरल परीक्षा होती है, जिसके बाद लेवन 2 के लिए आपका नाम उपलब्ध हो जाता है. 

उसके बाद मेडिकल टेस्ट करवाया जाता है, जिसके बाद बीसीसीआई अंपायर बनते है.