Jul 6, 2024, 03:08 PM IST

Team India में कैसे बांटी जाएगी 125 करोड़ रुपये की प्राइज मनी?

Mohd Sabir

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया पर पैसों की बारिश हो रही है. 

टीम इंडिया को पहले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने पर 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली थी. 

वहीं उसके बाद भारतीय बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों को 125 करोड़ रुपये की प्राइज मनी देने का ऐलान कर दिया था.

ऐसे में इतनी प्राइज मनी भारतीय खिलाड़ियों में कैसे बांटी जाएगी और इसपर कितना टैक्स लगेगा?

रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर खिलाड़ियों को पैसे उनकी प्रोफेशनल फीस के रूप में दिए जाते हैं, तो 0 प्रतिशत टीडीएस काटा जाएगा. 

इस रकम पर सेक्शन 194 JB के तहत टीडीएस काटा जाएगा और इसपर इनकम टैक्स के हिसाब से फैसला होगा. 

वहीं अगर ये राशि खिलाड़ियों को प्राइज मनी के रूप में दी जाती है, तो इसपर टैक्स लगेगा. प्राइज मनी पर पहले ही 3 प्रतिशत टैक्स लग चुका है. 

ऐसे में प्राइज मनी पर 30 प्रतिशत तक टैक्स काटा जा सकता है और बाकी बची हुई राशि खिलाड़ियों को दी जाएगी. 

हालांकि एक बड़ा सवाल ये है कि खिलाड़ियों में 125 करोड़ रुपये का बटवारा कैसे होगा. 

दरअसल, ये प्राइज मनी टीम के सभी खिलाड़ियों, 4 रिजर्व प्लेयर और सपोर्ट स्टाफ में बांटी जाएगी. 

ऐसे में 15 मुख्य खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं, जबकि 4 रिजर्व और सपोर्ट स्टाफ को 1-1 करोड़ रुपये मिल सकते हैं.