Jun 19, 2024, 11:00 PM IST

IND vs AFG: टी20 में किस टीम का पलड़ा भारी, देखें हेड टू हेड आंकड़े

Mohd Sabir

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को सुपर 8 में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को खेलना है. 

वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान काफी अच्छा खेलते हुए आई है, जिससे टीम भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है. 

लेकिन आइए जानते हैं कि टी20 क्रिकेट में भारत और अफगानिस्तान के बीच किस टीम का पलड़ा भारी है. 

इसके अलावा जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच आंकड़े कैसे हैं. 

भारत और अफगानिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 3 बार आमना-सामना हुआ है. 

इस दौरान टीम इंडिया ने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है. 

वहीं टी20 क्रिकेट की बात करें तो, दोनों टीमें कुल 8 बार एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी है. 

टीम इंडिया ने 8 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. 

इन आंकड़ों के देखने के बाद टीम इंडिया का पलड़ा एकतरफा भारी है. 

ऐसे में उम्मीद है कि अफगानिस्तान इस बार टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दे सकती है.