Jan 28, 2025, 08:41 AM IST
Mohammed Shami ने दो महीने से क्यों नहीं खाई बिरयानी?
Mohd Sabir
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो गई है.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शमी का नाम और उसके बाद वो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे.
इस बीच मोहम्मद शमी की डाइट को लेकर एक राज खुला है.
दरअसल, मोहम्मद शमी को खाने में बिरयानी बहुत पसंद है.
लेकिन उन्होंने दो महीने से बिरयानी को हाथ भी नहीं लगाया है.
आइए जानते हैं कि शमी ने अपना मनपसंद खाना दो महीने से क्यों नहीं खाया है.
बंगाल टीम के फास्ट बॉलिंग कोच शिब शंकर पॉल ने शमी की डाइट को लेकर खुलासा किया है.
उन्होंने कहा, "शमी स्ट्रिक्ट डाइट पर थे. मैंने शमी को दिन में सिर्फ समय खाना खाते हुए देखा है."
उन्होंने आगे कहा, "शमी को बिरयानी बहुंत पसंद है. लेकिन एक्शन में आने के बाद मैंने शमी को बिरयानी खाते हुए नहीं देखा है."
Next:
सालों बाद होगा ऐसा, Ranji Trophy में खेलेंगे टीम इंडिया के 8 खिलाड़ी
Click To More..