Mar 1, 2025, 02:44 PM IST
IND vs PAK मैच में 7 करोड़ की घड़ी पहने थे हार्दिक, जानें ब्रांड का नाम
Mohd Sabir
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद हार्दिक पांड्या का नाम काफी सुर्खियों में हैं.
हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को आउट किया था और उन्हें सेंड ऑफ भी किया.
दरअसल, हार्दिक ने जब बाबर को आउट करते सेंड ऑफ किया, तो फैंस की नजर उनके हाथ पर गई.
हार्दिक पांड्या के हाथ में एक घड़ी थी, जिसके बाद फैंस ने उस घड़ी की कीमत भी निकाला.
हार्दिक पांड्या की घड़ी की कीमत करोड़ों रुपये में हैं.
हार्दिक ने रिचर्ड मिल RM27-02 CA FQ टूरबिलोन घड़ी पहने थे.
घड़ी विक्रेता जेम नेशनल के अनुसार, ये घड़ी की कीमत 800,000 डॉलर यानी 6.93 करोड़ रुपये हैं.
इस घड़ी की खास बात ये है कि अब तक इस घड़ी के सिर्फ 50 पीस ही बनाए गए हैं, जिसमें से एक हार्दिक के पास है.
Next:
हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड हैं बेहद खूबसूरत, देखें तस्वीरें
Click To More..