Feb 23, 2025, 09:29 AM IST

IND vs PAK महामुकाबले से पहले भारत-पाकिस्तान के दिग्गजों के बड़े बयान

Mohd Sabir

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा.

दुनियाभर में फैंस इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान कई दिग्गज इसपर टिप्पणी करते रहते हैं.

आज आपको बताएंगे कि किन दिग्गजों ने भारत और पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बयानबाजी की है.

युवराज सिंह ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर कहा, "भारत और पाकिस्तान का रिश्ता एक मियां-बीवी की तरह है. सुबह लड़ते हैं और शाम को एक साथ खाना खाते हैं."

शाहिद अफरीदी ने भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों में आक्रामकता की कमी को लेकर कहा, "आज कल के सभी खिलाड़ी मैकडॉनल्ड्स और केएफसी वाले हैं."

इंजमाम उल हक ने भारत-पाकिस्तान मैच के प्रेशर को लेकर कहा, "जब भी भारत-पाकिस्तान का मैच होता है, तो दबाव हमेशा रहता है. साल में एक बार खेलने से ये दबाव बढ़ता है."

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "ये एक मनोवैज्ञानिक लड़ाई है. इसमें बहुत ज्यादा ही घबराहत होती है. लेकिन जो टीम एनर्जी के साथ खेलेगी, वो जीत हासिल करेगी. सकारात्मक एनर्जी रखना काफी जरूरी है."