Nov 12, 2024, 06:15 PM IST

आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं? फैन के सवाल पर 'SKY' का मजेदार जवाब

Mohd Sabir

भारतीय टीम चार टी20 मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. 

इस सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 से बराबरी कर ली और इसका तीसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा. 

तीसरे टी20 से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत रिंकू सिंह और अन्य प्लेयर्स अफ्रीका में पाकिस्तानी फैंस से भी मिले. 

इस दौरान पाकिस्तानी फैन ने सूर्या से सवाल किया कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं? जिसके बाद सूर्या ने भी काफी मजेदार जवाब दिया. 

सूर्यकुमार यादव फैन का सवाल सुनकर पहले हंसने लगते हैं और फिर कहते हैं कि अरे भइया हमारे हाथ में थोड़े ही है. 

बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में हैं. लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ मना कर दिया है. 

उसके बाद पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी और मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में भारत से खेलने से मना कर दिया है. 

पीबीसी ने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं आता है, तो वो भी भारत से किसी भी मल्टी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे और अगर नॉकऑउट में मैच पड़ता है तो उसे रद्द माना जाएगा.