Jun 29, 2024, 10:39 AM IST

कौन है शेफाली वर्मा? जिसने महिला क्रिकेट में रचा इतिहास

Mohd Sabir

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक इतिहास रच दिया है. 

हरियाणा के रोहतक की रहने वाली शेफाली ने मेहज 15 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया था. 

इतना ही नहीं शेफाली ने अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप भी टीम इंडिया को जिताया है. 

शेफाली वर्मा इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलु सीरीज खेल रही हैं. दोनों टीमों के बीच 3 वनडे, 3 टी20 और एक टेस्ट खेला जाएगा. 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इकलौता टेस्ट में खेला जा रहा है. 

इस मैच में शेफाली वर्मा ने दोहरा शतक लगाकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. 

दरअसल, शेफाली ने इस मैच में 197 गेंदों में 23 चौके और 8 छक्कों की मदद से 205 रन बनाए हैं. 

उन्होंने पहले महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक (113 गेंद) लगाया और उसके बाद उन्होंने सबसे तेज (194 गेंद) दोहरा शतक लगाया. 

शेफाली वर्मा टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन कर रही है. 

शेफाली ने टीम इंडिया के लिए अब तक 5 टेस्ट, 26 वनडे और 73 टी20 मुकाबले खेले हैं.