May 28, 2024, 02:41 PM IST

IND vs PAK मैच में इस्तेमाल होगा क्रिकेट का पहला मॉड्युलर स्टेडियम

Mohd Sabir

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से होने जा रहा है. 

इसकी मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज करने जा रहे हैं. इन दोनों जगह वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे. 

वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा, जो न्यूयॉर्क शाहर में स्थित है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि न्ययॉर्क का ये क्रिकेट स्टेडियम कैसे बना है?

दरअसल, नसाउ क्रिकेट स्टेडियम क्रिकेट का पहला मॉड्यूलर स्टेडियम है. 

क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब क्रिकेट में मॉड्यूलर स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. 

इस मॉड्यूलर स्टेडियम की पिच ऑस्ट्रेलिया में बनी है, जबकि फॉर्मूला-1 का स्टैंड है. 

मॉड्यूलर स्टेडियम बनाने में समय और पैसा दोनों की काफी बचत होती है. 

इस स्टेडियम में बरमूडा की घास लगाई गई है. ये घास अक्सर फुटबॉल और बेसबॉल ग्राउंड में लगती है. 

बता दें कि मॉड्यूलर स्टेडियम इस वजह से बना है क्योंकि कम्पनी को सिर्फ 6 महीने में स्टेडियम तैयार करना था और ऐसे में मॉड्यूलर स्टेडियम के अलावा कोई विकल्प नहीं था. 

इससे एनवायरमेंट सस्टेनिब्लिटी भी बची रही और बेहद कम समय में मैदान तैयार भी हो गया. 

इस स्टेडियम में 34 हजार दर्शक बैठ सकते हैं और साथ ही VIP लाउंज और प्रेस बॉक्स भी मौजूद है.