Dec 9, 2024, 12:32 PM IST

तीनों फॉर्मेट में 10 विकेट से हारने वाले भारतीय कप्तान

Mohd Sabir

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने पिंक बॉल टेस्ट में 10 विकेट से हार का सामना किया है. 

इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड हो गया है. 

दरअसल, रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 10 विकेट से हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 

आइए जानते हैं कि अब तक किन भारतीय कप्तानों ने इंटरनेशनल में 10 विकेट से हार झेली है. 

बता दें कि अब तक सिर्फ दो भारतीय कप्तानों ने तीनों फॉर्मेट में 10 विकेट से करारी शिकस्त झेली है. 

रोहित से पहले विराट कोहली के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है. 

विराट कोहली की कप्तानी में टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में, ऑस्टेलिया के खिलाफ वनडे में और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में 10 विकेट से टीम हारी है. 

वहीं रोहित की कप्तानी में टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही वनडे में और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में टीम 10 विकेट से हारी है.