Feb 19, 2025, 09:28 AM IST

IPL 2025 की फ्री में नहीं होगी लाइव स्ट्रीमिंग, फैंस को देने को होंगे इतने पैसे

Mohd Sabir

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है.

लेकिन आईपीएल 2025 से पहले फैंस को एक करार झटका लगा है.

दरअसल, आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग अब फ्री नहीं होगी.

जियोसिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अब आईपीएल की स्ट्रीमिंग नहीं होगी.

दरअसल, अब जियोसिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार मर्ज हो गया, जिसे जियोहॉटस्टार कर दिया गया है. 

ऐसे में फैंस को आईपीएल के मुकाबले देखने के लिए इस ऐप पर सब्सक्रिप्शन लेना ही होगा.

जियोहॉटस्टार का मोबाइल प्लान 149 रुपये (3 महीना) से स्टार्ट होगा. इसके अलावा 499 रुपये (एक साल) का एक प्लान है.

वहीं बिना किसी रुकावट यानी विज्ञापन फ्री वाले के लिए फैंस को प्रीमियम प्लान लेना होगा, जो 499 रुपये (3 महीना) का होगा. जबकि 1499 रुपये (एक साल) होगा.