Feb 1, 2025, 12:18 PM IST
IPL या BBL किसकी ज्यादा है प्राइज मनी?
Mohd Sabir
बिग बैश लीग 2024-25 का खिताब हॉबर्ट हरिकेंस ने अपने नाम कर लिया है.
हॉर्बट हरिकेंस ने बीबीएल के इतिहास में पहली बार टाइटल अपने नाम किया है.
क्या आपको पता है कि हॉबर्ट हरिकेंस को प्राइज मनी में कितनी राशी मिली है.
लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आईपीएल या बीबीएल किसकी ज्यादा प्राइज मनी है.
बीबीएल 2024-25 का खिताब जीतने वाली टीम हॉबर्ट हरिकेंस को प्राइज मनी में केवल 2.45 करोड़ रुपये मिले हैं.
वहीं आईपीएल 2024 का खिताब जीतने वाली टीम कोलकाता नाइठ राइडर्स को 20 करोड़ रुपये मिले थे.
इतना ही नहीं रनरअप टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 13 करोड़ रुपये प्राइज मनी मिली थी.
हालांकि अगर IPL और BBL की प्राइज मनी की तुलना करें, तो आईपीएल की प्राइज मनी करीब 5 गुणा बीबीएल से ज्यादा है.
Next:
चैंपियंस ट्रॉफी में 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज
Click To More..