Mar 6, 2024, 10:01 PM IST

ये हैं IPL  के 5 सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

Smita Mugdha

एक ओर IPL में हर साल कई नए और जोरदार रिकॉर्ड बनते हैं, तो कभी-कभी बेहद खराब रिकॉर्ड्स भी बन जाते हैं.

अब तक आपने आईपीएल के शानदार और जबरदस्त रिकॉर्ड में बारे में सुना होगा, लेकिन आज जानते हैं कि शर्मनाक आंकड़ों के बारे में.

IPL 2018 में बासिल थंपी ने SRH के लिए खेलते हुए शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 4 ओवर में 70 रन लुटाए थे.

IPL 2008 में टीम के तौर पर डेक्कन चार्जर्स ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था. KKR के खिलाफ गेंदबाजों ने 28 रन (15 वाइड) एक्स्ट्रा के तौर पर लुटाए थे. 

IPL 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में KKR चैंपियन बनी थी, लेकिन खुद गंभीर 3 पारियों में लगातार डक (0) पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे. 

शर्मनाक रिकॉर्ड की बात करें, तो दिल्ली डेयर डेविल्स भी लिस्ट में है. मुंबई ने दिल्ली की टीम को साल 2017 में 146 रनों के बड़े अंतर से हराया था.

RCB के नाम 49 रनों पर ऑल आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है. KKR के खिलाफ 2017 में 9.4 ओवर में पूरी टीम ऑल आउट हो गई थी.

आईपीएल फैंस के लिए इन शर्मनाक रिकॉर्ड को याद रखना भी मुश्किल है.

IPL 2024 का पहला मुकाबला आरसीबी और सीएसके (RCB Vs CSK) के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा.