Dec 28, 2023, 08:11 PM IST

MS Dhoni का ये 'संकटमोचक' बल्लेबाज करेगा अब राजनीति

Kuldeep Panwar

भारतीय क्रिकेट में टेलेंट के बावजूद अभाग्यशाली रहे क्रिकेटरों में अंबाती रायुडू का नाम भी शामिल किया जाता है. माना जाता है कि उन्हें समय पर टीम इंडिया के लिए खेलने के मौके नहीं मिले.

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स की बड़ी सफलताओं में रायुडू का भी खास योगदान माना जाता है. एकसमय उन्हें धोनी का 'संकटमोचक' कहा जाता था.

क्रिकेट इनिंग पर इसी साल फुल स्टॉप लगाने वाले रायुडू अब पॉलीटिक्ल पिच पर नई इनिंग शुरू कर रहे हैं. रायुडू ने आंध्र प्रदेश में युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) जॉइन कर ली है.

YSRCP आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की पार्टी है. अंबाती रायुडू को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए जगनमोहन ने खुद उन्हें पार्टी का पटका पहनाया है.

रायुडू के राजनीति में जाने की चर्चाएं पिछले साल से ही चल रही थीं, जब अचानक कई बार उनकी और जगनमोहन रेड्डी की मुलाकात की तस्वीरें वायरल हुई थीं. हालांकि रायुडू इससे इंकार करते रहे थे.

YSRCP ने 28 दिसंबर को अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर रायुडू को पार्टी में शामिल करने की औपचारिकता की वीडियो साझा की है. इसके साथ ही सारी चर्चाओं पर विराम लग गया है.

इसके साथ ही अब वे चर्चाएं फिर से शुरू हो गई हैं, जिनमें कहा जा रहा था अंबाती रायुडू लोकसभा चुनाव 2024 में YSRCP के टिकट पर गुंटूर या मछलीपट्टनम सीट से कैंडीडेट बन सकते हैं.

अंबाती रायुडू को आंध्र प्रदेश के सबसे चर्चित क्रिकेटरों में से एक गिना जाता है और उनकी अपने होम स्टेट में एक बड़ी फैन फॉलोइंग भी है, जिसका लाभ जगन की पार्टी को मिलेगा.

रायुडू ने टीम इंडिया के लिए 55 वनडे में 47 के औसत से 1694 रन व 6 टी-20 मैच में 42 रन बनाए थे. उन्होंने साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिलने पर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था.

IPL में अंबाती रायुडू ने 204 मैच खेलकर 4348 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 22 फिफ्टी शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 127.5 का था, जो बेहद बेहतरीन माना जाता है.

मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले रायुडू को एक छोर संभालकर टीम को संकट से निकालने और जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बनाने में माहिर माना जाता था.

रायुडू के नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 145 चौके व 30 छक्के, जबकि IPL में 359 चौके और 173 छक्के शामिल थे, जो उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के बारे में खुद बताते हैं.