Dec 7, 2023, 03:27 PM IST

IPL में चीयरलीडर्स को होती है कितनी कमाई?

Kuldeep Panwar

IPL में जितनी चर्चा प्लेयर्स के चौके-छक्के या बेहतरीन फील्डिंग और गेंदबाजी की होती है. उतनी ही चर्चा मैच में खेल थमने पर मनोरंजन करने वाली चीयरलीडर्स को भी मिलती है.

क्या आप जानते हैं कि हर चौके-छक्के के बाद ठुमके लगाकर दर्शकों का मनोरंजन करने वाली विदेशी चीयरलीडर्स को भी खिलाड़ियों की तरह ही मैच फीस दी जाती है?

क्या आपने कभी सोचा है कि चीयरलीडर्स की सेलरी कितनी होती है? शायद इस सेलरी के बारे में जानकारी मिलने पर हैरत से आपकी आंखें फटी रह जाएंगी. चलिए हम आपको बताते हैं चीयरलीडर्स का सेलरी पैकेज.

चीयरलीडर्स को भी प्लेयर्स की तरह हर सीजन के लिए परफॉर्मेंस का करीब डेढ़ महीने का कांन्ट्रेक्ट मिलता है. यह कांट्रेक्ट वास्तव में IPL टीम की तरफ से चीयरलीडर्स को नहीं बल्कि उनकी एजेंसी को मिलता है.

एजेंसी IPL टीम की मांग के मुताबिक, देसी-विदेशी चीयरलीडर्स को हायर करती है और आगे उन्हें सीजन का कांट्रेक्ट देती है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह कांट्रेक्ट करीब 20 हजार डॉलर यानी 17 लाख रुपये तक होता है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि चीयरलीडर्स को सीजनल कांट्रेक्ट में प्रति मैच के हिसाब से फीस दी जाती है. यह मैच फीस अलग-अलग टीमों के हिसाब से अलग-अलग है.

चीयरलीडर्स को मिलने वाली यह मंथली सेलरी देने में सबसे आगे बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स है, जो हर चीयरलीडर को करीब 24 हजार रूपये महीना की रकम देती है.

चेन्नई सुपरकिंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स अपनी चीयरलीडर्स को हर मैच के लिए 12-12 हजार रूपये की रकम देती हैं. 

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू की तरफ से अपनी-अपनी चीयरलीडर्स को 20-20 हजार रुपये की रकम मंथली सेलरी के तौर पर दी जाती है.

चीयरलीडर्स की कमाई महज इस मंथली सेलरी तक ही सीमित नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें भी टीम की जीत पर खिलाड़ियों की तरह बोनस दिया जाता है.

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीयरलीडर्स को उनकी टीम के जीतने पर बोनस में एक अच्छी-खासी रकम दी जाती है. साथ ही पूरे सीजन में होटलों में ठहरने, खाने और हवाई सफर जैसे अन्य खर्च भी IPL टीम ही उठाती है.

आप सोच रहे हैं कि चीयरलीडर्स को यही कमाई होती है तो जरा ठहरिए. चीयरलीडर्स को IPL के दौरान होने वाली पार्टियों में भी बुलाया जाता है. इन पार्टियों में परफॉर्म करने के लिए भी उन्हें अच्छी रकम दी जाती है.

यदि आप जानना चाहते हैं कि चीयरलीडर्स का सलेक्शन कैसे होता है तो बता दें कि इसके लिए बाकायदा चीयरलीडर्स हायर करने वाली एजेंसियां इंटरव्यू के कई राउंड आयोजित करती हैं, जिनमें परफॉर्मेंस भी देखी जाती है.