Mar 21, 2025, 10:53 PM IST

IPL 2025 से पहले Mohammed Siraj ने खोला ये बड़ा राज

Kuldeep Panwar

IPL 2025 का बिगुल बजने जा रहा है. इस दौरान गुजरात टाइटंस की टीम से खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर भी सबकी निगाहें रहेंगी.

मोहम्मद सिराज IPL2025 में अपने परफॉर्मेंस से सलेक्टर्स को बता देना चाहते हैं कि वे टेस्ट क्रिकेट ही नहीं टी20 और वनडे के भी धांसू प्लेयर हैं.

सिराज इसके लिए खूब मेहनत भी कर रहे हैं, लेकिन उनकी मैदान पर मेहनत से ज्यादा चर्चा एक्ट्रेस माहिरा शर्मा से रिश्ते को लेकर हो रही है.

मोहम्मद सिराज के बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं माहिरा शर्मा संग डेटिंग करने की चर्चा है. हालांकि माहिरा व उनकी मां इसका खंडन कर चुकी हैं.

कुछ दिन पहले माहिरा ने मुंबई में IPL की फेवरेट टीम पूछने पर जो रिएक्शन दिया था. इससे उन्हें लेकर सिराज की चर्चा और ज्यादा बढ़ गई है.

दरअसल माहिरा से फेवरेट IPL टीम पूछी गई. जवाब नहीं मिलने पर पैपराजी ने कहा- आपकी पसंदीदा टीम तो गुजरात है. इस पर माहिरा हंस दी.

माहिर शर्मा के गुजरात को फेवरेट टीम बताने पर हंसने के कारण फिर से उन्हें और सिराज को लेकर चर्चा शुरू हो गई है, जो गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं.

अब मोहम्मद सिराज ने खुद इस रिश्ते को लेकर राज खोल दिया है. सिराज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में इसे लेकर पूरी बात शेयर की है.

सिराज ने माहिरा से अफेयर की बात को झूठा और निराधार बताया है. साथ ही पैपराजी से उनके बारे में सवाल नहीं पूछने का आग्रह भी किया है.

हालांकि सिराज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करने के कुछ ही देर बाद इस पोस्ट को हटा दिया है, जिसका कारण समझ नहीं आया है.

सिराज IPL के 18वें सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं, जिसने उन्हें IPL Mega Auction में 12.25 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा था.