Mar 5, 2024, 02:50 PM IST

कभी नहीं टूट सकते IPL इतिहास के ये 5 महारिकॉर्ड

Smita Mugdha

IPL 2008 में शुरू हुआ था और तब से अब तक इसके हर सीजन में कई रिकॉर्ड बनते रहे हैं. 

IPL के इतिहास में लगातार सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड KKR के नाम है. 2014 में केकेआर ने लगातार 9 मैच जीतन का रिकॉर्ड बनाया था.

IPL के इतिहास में कप्तान के तौर पर सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी (226) के नाम है. 

2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेली गई 175 रनों की पारी के दौरान क्रिस गेल ने 30 गेंदों में शतक पूरा किया था. 

एक मैच में सबसे ज्यादा मेडन डालने का रिकॉर्ड मोहम्मद सिराज (2020) के नाम है जब उन्होंने KKR के खिलाफ 2 मेडन ओवर डाले थे.

आईपीएल के 16 सीजन में से चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 बार प्लेऑफ में पहुंची है और यह रिकॉर्ड टूटना नामुमकिन लगता है. 

हालांकि, IPL के इस सीजन में भी कुछ और रिकॉर्ड बनेंगे और कुछ पुराने रिकॉर्ड टूट सकते हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 शुक्रवार 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू हो रहा है. 

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुकाबला करेगी.