Dec 19, 2023, 05:30 PM IST

IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी

Rahish Khan

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में हुई.

इसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

उनके बाद उन्हीं के हमवतन पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा. 

अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो हर्षल पटेल की IPL ऑक्शन 2024 सबसे महंगी बिड लगी. उन्हें पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

इससे पहले युवराज सिंह को 2015 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 16 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था.

युवराज के बाद 2022 में ईशान किशन की सबसे महंगी बिड लगी थी. उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

गौतम गंभीर को IPL 2011 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 14.9 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था.

दीपक चहर (Deepak Chahar) को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह अब तक IPL में चौथे सबसे महंगे भारती खिलाड़ी थे.

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को 2014 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.