Nov 24, 2024, 11:03 PM IST

कौन है IPL Auction में SRH के प्लेयर चुनने वाली हसीना

Kuldeep Panwar

IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो गई है. खिलाड़ियों के लिए लग रही बोली के बीच सबकी निगाहें एक खास चेहरे पर टिकी हुई थीं.

ये खास चेहरा एक खूबसूरत लड़की का था, जो हर सीजन की तरह इस बार भी सनराइजर्स हैदराबाद की टेबल पर बोली फाइनल कर रही थी.

यह लड़की काव्या मारन है, जो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की को-ऑनर हैं और हर बार की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

काव्या मारन सन टेलीविजन नेटवर्क के मालिक व SRH के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं और उनका बिजनेस में हाथ बंटाती हैं.

काव्या मारन केवल अपनी टीम की नीलामी तक ही सीमित नहीं रहती हैं, बल्कि वे मैचों के दौरान भी स्टेडियम में रेगुलर नजर आती हैं.

काव्या साल 2018 में पहली बार IPL में अपनी टीम से जुड़ी थीं. उन्हें SRH का CEO बनाया गया था. तब से वे रेगुलर टीम के साथ नजर आती हैं.

आंखों पर चश्मा, स्ट्रेट बाल वाले लुक के साथ SRH की टीशर्ट पहनकर दिखने वालीं काव्या मारन खूबसूरती में बॉलीवुड हसीनाओं जैसी दिखती हैं.

6 अगस्त, 1992 को जन्मीं काव्या मारन ने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से कॉमर्स ग्रेजुएशन करने के बाद वारविक बिजनेस स्कूल से MBA किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन की भतीजी काव्या मारन की कुल नेटवर्थ करीब 409 करोड़ रुपये है.

काव्या मारन के पिता कलानिधि मारन की नेटवर्थ 19,000 करोड़ रुपये है. उनका परिवार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन का रिश्तेदार है.