May 27, 2024, 12:31 AM IST

IPL फाइनल में सिर्फ 113 रन... हैदराबाद ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

Kunal Kishore

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया.

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की टीम खिताबी मुकाबले में 113 रन पर ही ढेर हो गई. इसी के साथ उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

आईपीएल फाइनल में सबसे छोटा स्कोर बनाने का अनचाहा रिकॉर्ड हैदराबाद के नाम हो गया है.

इससे पहले आईपीएल के खिताबी मुकाबले में सबसे छोटा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था.

सीएसके ने आईपीएल 2013 के फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट खोकर 125 रन बनाए थे.

राइजिंग पुणे जायंट्स ने आईपीएल 2017 के फाइनल में मुंबई के खिलाफ 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट खोकर 128 रन बनाए थे.

आईपीएल फाइनल में सबसे छोटा टोटल डिफेंड करने का रिकॉर्ड मुंबई के नाम है. मुंबई ने 2017 सीजन के फाइनल में यह कारनामा किया था.